हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में खेतों पर काम करने गए ग्रामीणों को घायल अवस्था में एक सारस मिला। घायल सारस को किसान प्राथमिक उपचार कराने के लिए गांव ले आए और वन विभाग को मामले से अवगत कराया जिसके पश्चात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल सारस को कब्जे में ले लिया। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि घायल सारस का उपचार शुरू हो गया है।
मामला बुधवार का है जब गांव सपनावत के बडौदा सिहानी रोड पर ग्रामीणों को एक सारस घायल अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि कटीले तारों की चपेट में आकर सारस घायल हो गया था जिसका ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार कराया और वन विभाग को सौंप दिया। पंकज सिसोदिया, मोहित सिसोदिया, सुमित राणा, सचिन राणा, विपिन आदि ने घायल सारस का उपचार कराया।