हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आने वाली 20 मार्च को हापुड़ आ सकती हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्यपाल के संभावित दौरे को देखते हुए गुरुवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बैठक भी करेंगी। जिला प्रशासन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के 20 मार्च को हापुड़ पहुंचने का पत्र प्राप्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान राज्यपाल सबसे पहले जिला मुख्यालय पहुंचेंगे जहां टीबी रोगियों और आंगनबाड़ियों से बातचीत करेंगी। उसके पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगी। एकदिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के निवेशकों से भी बातचीत कर सकती है। अधिकारियों ने संभावित दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में