लुटेरे को 6 वर्ष 9 माह की सजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लूट के एक आरोपी को न्यायालय ने 6 वर्ष 9 माह के कारावास तथा दो हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। सजा की अवधि आरोपी जेल में बीता चुकी है।
हापुड़ कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में मोती कालोनी के आसिफ को जेल भेजा था। आसिफ तभी से जेल में है। आसिफ को न्यायालय में दोषी मानते हुए जेल अवधि 6 वर्ष 9 माह की कारावास व दो हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील