आनलाइन ठगी का शिकार पीड़ितों को चार लाख रुपए से अधिक वापिस दिलाए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठगों के शिकार हुए जनपद हापुड़ के 10 पीड़ितों को गत दो माह में चार लाख 24 हजार 769 रुपए पुलिस ने वापिस करा कर एक सराहनीय कार्य किया है।
जनपद हापुड़ में गठित साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक ने अपनी टीम के साथ सराहनीय कार्य करते हुए जनवरी-फरवरी में दस ऐसे पीड़ित परिवारों को राहत दिलाई है, जो आनलाइन ठगी का शिकार हुए थे। पुलिस ने पीड़ितों को चार लाख 24 हजार 769 रुपए वापिस करा दिए। पीड़ित परिवारों ने पुलिस कार्य की प्रशंसा की है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील