तीन बाइक चोरों से दो बाइक बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना सिम्भावली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइकबरामद की हैं।
पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ब्रह्मगढी फाटक के पास चैकिंग कर रही थी कि तीन वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये।आरोपी थाना सिम्भावली के गांव लिसडी के विक्रांत, प्रिंस व गौरव हैं।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी की गई दो मोटर साइकिल बरामद की है, जिन पर नम्बर प्लेट नहीं है।वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं