हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की तीन सड़कों की सूरत 58 करोड़ की लागत से बदल जाएगी। लोक निर्माण विभाग जल्द ही हापुड़ की तीन सड़कों की मरम्मत करने जा रहा है। इसके लिए विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। धनराशि मिलने के बाद सड़कों की मरम्मत शुरू होगी। 23 करोड़ 93 लाख की लागत से 11.5 किलोमीटर लंबा श्यामपुर-मलकपुर संपर्क मार्ग ददायरा, 27.32 करोड़ की लागत से 10.5 किमी लम्बा हापुड़-भटैल संपर्क मार्ग तथा जसरूपनगर-दस्तोई मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी है।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील