हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौपला के पास स्थित नाला हादसों का दूसरा नाम बनता जा रहा है। यहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई वाहन गिर चुके हैं जिसकी वजह से वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। चैन की नींद सोने वाले अधिकारियों को जनता की परवाह ही नहीं है। आपको बता दें कि पक्केबाग चौराहे से अतरपुरा चौराहे पर जाने वाले रास्ते पर खुला नाला लगातार हादसों को न्योता दे रहा है। यहां ना तो रेलिंग लगाई गई है ना ही रिफ्लेक्टर और ना ही साइन बोर्ड जिसकी वजह से वाहन चालकों को यह नाला नजर नहीं आता और वह यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं। रात के समय तो तस्वीर और भी ज्यादा भयानक हो जाती है जहां कई वाहन अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। अधिकारियों से लोगों ने कई बार इस ओर ध्यान देने की मांग की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन गिरने पर कोई अधिकारी भी नहीं आता। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से ही वाहनों को नाले से निकाला जाता है।