19 फरवरी को होगा गौशाला की जमीन बेचने पर विचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री पंचायती गौशाला हापुड़ की थाना भोजपुर के गांव त्यौड़ी में 14 बिसे (2100 गज) भूमि है। इस फार्म से गौशाला को आय होती रही है। अब गौशाला हापुड़ की प्रबंध समिति को त्यौड़ी फार्म की भूमि पर कब्जे का अंदेशा है।
श्री पंचायती गौशाला हापुड़ की प्रबंध समिति ने त्यौड़ी फार्म की 2100 गज भूमि को बेचने का मन बना लिया है जिसके लिए समर्थन जुटाने हेतु सचिव सुरेश चंद गुप्ता ने साधारण सभा की 19 फरवरी, रविवार की सुबह बैठक बुलाई है। यह साधारण सभा पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेती है, परंतु इतना अवश्य है कि समिति के निर्णय से जन आक्रोश है। यदि प्रबंध समिति श्री पंचायती गौशाला की सम्पत्ति की रक्षा करने में अक्षम है, तो उसे हट जाना चाहिए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
























