हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस की शुक्रवार की रात गोकशों से बझेड़ाकला के जंगलों में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जबकि उसके अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि कपूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश बझैकला के जंगलों में गोकशी कर रहे हैं। सूचना को सटीक मानते हुए पुलिस ने जंगल में दबिश दी और दो शातिर गौकशो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाबी कार्रवाई में काले पुत्र सदाकत घायल हो गया जबकि उसके साथ ही सद्दाम पुत्र शरीक को भी पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से अवैध असलहा, गौकशी करने के उपकरण, प्रतिबंधित पशुओं के कटे हुए अवशेष पुलिस ने बरामद किए हैं।




























