मकर संक्रांति पर यूटेक उठायेगा ओपीएस पतंग

0
216









मकर संक्रांति पर यूटेक उठायेगा ओपीएस पतंग
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): यूटेक पुरानी पेंशन बहाली मंच हापुड़ के तत्वावधान में 14जनवरी 2023 को ओपीएस पतंग उड़ाने की सफलता हेतु 13 जनवरी 2023 को श्री शान्ति स्वरूप कृषि इंटर कॉलिज में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त मोर्चे के गठन हेतु सभी उपस्थित पेंशनविहीन साथियों ने हर्ष व्यक्त किया और पेंशन हेतु बुलाई गई सभी रैलियों में बढ-चढकर प्रतिभाग करने और सफल बनाने का पूर्ण आश्वासन भी दिया।यूटेक हापुड़ के जिला संयोजक डॉ देवपाल सिंह राणा ने कहा कि पुरानी पेन्शन हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लखनऊ में गठित संयुक्त मोर्चे के गठन में लागू शर्तो पर प्रकाश डाला और बताया कि प्रदेश के किसी भी विभाग का संगठन केवल संयुक्त मोर्चे का संयोजक होगा।संयुक्त मोर्चे द्वारा आयोजित प्रत्येक रैली में सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली का ही मुद्रा उठाया जायेगा। किसी भी रैली हेतु रशीद के माध्यम से कोई धन उगाही नहीं होगी।प्रदेश मीडिया प्रभारी जे.पी.सेठ ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर सभी पेंशनविहीन साथी पतंग उठाकर पुरानी पेन्शन बहाल करने का संदेश मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को दिया जायेगा।
इस मीटिंग में देवमणि सिंह(जिला प्रवक्ता),अरविंद कुमार, प्रवीन कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, हरीश कुमार(जिला कोषाध्यक्ष),मनीष कुमार,मनोज कुमार,जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा,एस के सिंह, मनीष झा,राजीव त्यागी,नवीन पालीवाल,करन,राजकुमार,फुरकान एवं मातृशक्ति के रूप में रचना शर्मा एवं प्रतिष्ठा सिंह तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

SPECIAL DISCOUNT: कपड़ों पर 50% तक की छूट: 9410442142






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here