डाकू, लुटेरों की अब खैर नहीं, फिर घायल हुआ लुटेरा

0
472









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस की बढ़ रही चौकसी से यह स्पष्ट रूप से झलक रहा है कि जनपद हापुड़ सीमा में प्रवेश करने वाले चोर उचक्कों, डाकू व लुटेरों की अब खैर नहीं है और पुलिस गुंडा तत्वों को बख्शने के मूड में नहीं है। थाना बाबूगढ़ पुलिस और लुटेरे के बीच शुक्रवार को चली गोलियों में एक लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार की भोर में थाना बाबूगढ़ पुलिस गश्त कर रही थी कि एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान थाना बाबूगढ़ के गांव बहरामपुर बाढ़ली के अब्दुल कादिर के रूप में हुई है जो गजरौला में हुई एक डकैती में वांछित चल रहा है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व एक-एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।
बता दें कि घायल अब्दुल कादिर के दो साथी भी एक दिन पहले बाबूगढ़ पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। अब तीनों साथी एक साथ जेल में रहेंगे।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here