जनपद हापुड में आबकारी विभाग को शराब की बिक्री सही मिली

0
203








जनपद हापुड में आबकारी विभाग को शराब की बिक्री सही मिली
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के आबकारी विभाग की टीमों ने बुधवार को शराब की दुकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया और जांच के दौरान टीमों ने नियमों के शराब की बिक्री को सही पाया।
गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी,विदेशी व बियर अमरपुरा इमटोरी, देशी,विदेशी बीयर मोरपुर पड़ाव, देशी, विदेशी,बीयर नई चुंगी बुलंदशहर रोड, देशी चमरी का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक का सत्यापन किया गया व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया।
उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी सुश्री स्तुति सिंह, तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 गढ़मुक्तेश्वर संजीव कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा गढ़ क्षेत्र में स्थित देसी ,विदेशी व बीयर की दुकानों का सघन आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकानों में बोतलों एवं पेटियो पर अंकित क्यूआर कोड एवं बारकोड का स्कैन किया गया। दुकान में स्थित स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर सत्यापन किया गया। किसी प्रकार की अनियमितता दुकानों के निरीक्षण में नहीं मिली।
गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 (अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्र दो धौलाना) मय आबकारी स्टाफ द्वारा सांय कोे देशी विदेशी , बियर समाना, मॉडल शॉप एन0एच0बी0 पिलखुआ का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया व गोपनीय रुप से टेस्ट पर्चेज कराया गया विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, आक्समिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए।
सभी अनुज्ञापीओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल अपना कोटा उठाना सुनिश्चित करें। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here