महिला ने दो बच्चों समेत खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग, बचाया

0
377








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुआं मार्ग निवासी महिला ने दो बच्चों को कमरे में बंद कर आग लगा ली। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग और गढ़ पुलिस को दी। वहीं स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और पलंग पर लगी आग को बुझाया।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का पति बाहर रहता है जिस का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते हैं जिन से तंग आकर उसने दो बच्चों को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली। इससे पहले महिला ने सुसाइड नोट भी बाहर रख दिया। साथ ही मायके पक्ष के लोगों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला की मां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला व बच्चों को बाहर निकाला और पलंग पर लगी आग को बुझाया। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here