हापुड पुलिस ने चार वारंटी दबोचे
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड के मौहल्ला त्रिलोकीपुरम का रजी मौहम्मद, लज्जापुरी का बंटी,नवाजीपुरा का दिलशाद, मोती कालोनी का रिजवान है।आरोपी तारीख पर अदालत में हाजिर नही हो रहे थे जिस कारण न्यायालय ने वारंट जारी किया था।