प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों को सम्मानित किया

0
176









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के तीर्थ नगरी बृजघाट में शनिवार को नमामि गंगा निर्मल गंगा, स्वच्छ गंगा मिशन के तहत तीन प्रतियोगिताएं कराई गई जहां छात्रों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिताव गंगा कुच शामिल है। इसमें गढ़ तहसील के सभी विद्यालय को आमंत्रित किया था जिसमें पांच विद्यालय शामिल हुए जिसमें विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं।

  1. श्री भागीरथी इण्टर कॉलेज बृजघाट
  2. महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर
  3. राजकीय इण्टर कॉलेज, ब्रजघाट
  4. स्वतंत्र भारत इन्टर कॉलेज सालारपुर
  5. श्री ओमकार राजेश्वर इन्टर कॉलेज
    इस दौरान 75 बच्चों ने भाग लिया व प्रथम स्थान में द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्रों को पुरस्कार भी दिया गया व सभी विद्यालयों के द्वारा शुरू की गई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे वन्य विभागीय अधिकारी जोग पाल सिंह , उप क्षेत्रीय अधिकारी व सलारपुर के स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमृत सिंह चौहान, प्रधानाचार्य अमृता तेवतिया
    राम लखन वर्मा, चरण सिंह चौहान, शिव कुमार गोयल, पुष्पेंद्र यादव, सुबोध चौहान व समस्त अध्यापक अध्यापिका आदि उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here