एसएसवी के प्राचार्य के इस्तीफे से खलबली

0
8141









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के एसएसवी डिग्री कालेज हापुड़ के प्राचार्य डा. सतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, अब उनके स्थान पर डा. रेनू बाला विदयालय की कार्यवाहक प्राचार्या होंगी।

मेरठ कालेज मेरठ के प्रोफेसर डा. सतीश कुमार का उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से प्रधानाचार्य पद पर चयन हुआ था और उन्हें हापुड़ में तैनाती मिली थी। डा. सतीश कुमार ने 22 अक्तूबर-2021 को एसएसवी डिग्री कालेज हापुड़ के प्राचार्य पद पर चार्ज लिया था। इस्तीफे का कारण उन्होंने पारिवारिक बातें बताई है।

सूत्र बतातें हैं कि एसएसवी कालेज की नई प्रबंध समिति से प्राचार्य के कार्यप्रणाली को लेकर मतभेद थे औऱ ये बीज उसी दिन बो गए थे, जब नई प्रबंध समिति की घोषणा हुई थी। प्राचार्य दबाव बनाकर वेतन वृद्धि कराना चाहते थे जिसे समिति ने नहीं माना।

घर बैठे धुलवाएं और ड्राईक्लीन कराएं कार : 7060333554






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here