हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जैन समाज के दशलक्षण पर्व के समापन पर श्री दिगंबर जैन समाज हापुड़ में विशेष सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यायक विजयपाल वे चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने दीप प्रज्वलित करके किया।
मेधावी तान्या जैन, नमन जैन, पारुल जैन, हिमांशु जैन को बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने पर पत्रकार सुरेश चंद जैन, तुषार जैन, सुशील जैन, नीतू जैन, रेखा जैन आदि ने प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अतिथियों को पटका पहनाकर सम्मान दिया।
इस अवसर पर कवि सम्मेलन का संचालन सर्वेश अस्थाना ने किया। श्रृंगार रस की कविताओं के लिए मशहूर नैनीताल की गौरी मिश्रा, समीक्षा सिंह जादौन, सुनहरी लाल तुरंत, सुदीप भोला, आशीष अनल व डॉ विष्णु सक्सेना ने देश भक्ति, श्रंगार, हास्य व वीर रस की कविताएं सुनाकर दर्शकों को देर रात तक गुदगुदाया।
समारोह में श्री दिगंबर जैन समाज हापुड़ के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष पुलकित जैन, व नितिन जैन, महामंत्री अशोक जैन, आकाश जैन, सुकमाल चंद जैन, प्रमोद जैन, जितेंद्र कुमार जैन, सुधीर कुमार जैन आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया।
