हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए साइकिल के पार्ट्स से भरे कार्टून को उसके स्वामी तक पहुंचाया जिनकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
रविवार को एक ट्रक थाना कपूरपुर क्षेत्र से होकर गुजर रही थी जिसमें साइकिल के पार्ट्स से भरे कार्टून रखे हुए थे। कपूरपुर में एक कार्टून अचानक गिर गया जो पीछे से आ रहे पुलिसकर्मियों को मिल गया। कार्टून पर लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो जिंदल फाइन इंडस्ट्रीज लुधियाना पंजाब के सेल्स मैनेजर से संपर्क हुआ जिसके बाद पुलिस ने सेल्स मैनेजर को कार्टून लौटा दिया। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक लालाराम शर्मा, दरोगा रिजवाना, हेड कांस्टेबल श्योराज सिंह आदि उपस्थित रहे.
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509




























