हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में तैनात हेड कांस्टेबल राम नारायण सिंह का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की देर रात निधन हो गया. सिपाही के निधन के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र, डीएसपी अशोक सिसोदिया व अन्य पुलिसकर्मियों ने सिपाही की अर्थी को कंधा दिया. गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए हेड कांस्टेबल को अंतिम सलामी दी गई.
18 मई 1967 को जन्मे राम नारायण सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर 1986 में भर्ती हुए थे जिन्होंने अपने सेवाकाल का अधिकांश समय धौलाना में रहते हुए बिताया. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल राम नारायण सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे जिनका शुक्रवार की देर रात निधन हो गया. मृतक सिपाही के दामाद आशीष कुमार का कहना है कि राम नारायण सिंह मूल रूप से कानपुर की घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गांव आमोड के रहने वाले थे जिनका 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. पत्नी उषा का रो-रो कर बुरा हाल है. थाना धौलाना परिसर में महकमे की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए हेड कॉन्स्टेबल को अंतिम सलामी दी गई.
गणतंत्र दिवस पर 201 मीटर लम्बे तिरंगा के साथ निकाली भव्य यात्रा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव गिरधरपुर तुमरैल(हापुड़) में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा एवं आदित्य शर्मा नगर अध्यक्ष…
Read more






















