चेकिंग के दौरान 30 किलो गांजा, दो तमंचे बरामद, कार सीज

0
235







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा की दहपा रोड पर स्थित एक ट्यूबवेल के पास से पुलिस ने मंगलवार की रात को चार गांजा तस्करों से करीब 30 किलो गांजा, 4,750/- रुपए और दो तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी को भी सीज कर दिया. आरोपियों पर चार दर्जन मामले दर्ज हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस दहपा रोड पर चेकिंग कर रही थी कि इसी बीच एक गाड़ी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका जहां तलाशी के दौरान 30 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने थाना मसूरी क्षेत्र के गांव मसौदा का नितिन, गांव खैरपुर खैराबाद का राहुल, फरीदनगर के अनस कुरैशी तथा सिवाली के अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया जो आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अन्य जनपद और शहरों से गांजा खरीद कर लाते थे और पुड़िया बना कर बेचते थे. पुलिस ने इस दौरान दो तमंचे, 4,750/- बरामद कर गाड़ी को सीज कर दिया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ़, हापुड़ आदि जनपदों में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से संबंधित करीब चार दर्जन मामले दर्ज हैं.

MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here