हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्याना रोड पर एक आरा मशीन के कार्यालय में चार बदमाशों ने धावा बोल दिया और कार्यालय में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से चेक बुक, जरूरी कागजात व स्कूटी लेकर फरार हो गए. इस दौरान चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
मामला मंगलवार की रात का है जब गाजियाबाद के फ्लोरा एनक्लेव गंगापुरम निवासी भारत भूषण शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा की गढ़ के स्याना रोड पर आरा मशीन है जिसकी चौकीदारी गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी सुखराम करता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को किसी समय चार बदमाश आ धमके और सुखराम को बंधक बनाकर आरा मशीन के कार्यालय में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें से जरूरी कागजात और चेक बुक ले उड़े. बदमाशों ने स्कूटी पर भी हाथ साफ कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509