बेटे की हत्या के आरोप में मां, पुत्रवधू, एक ग्रामीण को भेजा जेल

0
698









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ कोतवाली के गांव गोयना में 25 जून को रस्सी से गला दबा कर की गई नवीन की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी, मां व गांव गोयना के ही एक ग्रामीण को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रस्सी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार मृतक नवीन शराब का आदि था जिसको लेकर परिवार में अक्सर विवाद रहता था और नवीन परिवारजनों के साथ मारपीट करता था।

25 जून को नवीन का शव गांव गोयना के जंगल में पड़ा मिला था और पास ही शराब के खाली पव्वे पड़े थे जिससे आशंका थी कि नवीन की मौत अधिक शराब पीने से हुई है। मृतक की पत्नी प्रियंका ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने जांच की और परिवारजनों की मोबाइल काल डिटेल निकलवाई। जांच में पुलिस ने नवीन की हत्या के आरोप में पत्नी प्रियंका, मां चंद्रवती तथा गोयना के जितेंद्र को दोषी पाया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here