हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के नगरीय व ग्रामीण इलाकों में सक्रिय झोलाझाप डाक्टर मरीजों को विटामिन के नाम पर जहर पिलाने में लगे है, ये चिकित्सक मरीजों को धड़ाधड़ सिरप लिख रहे है। जबकि इन सिरपों को स्वास्थ्य विभाग से कोई मान्यता नहीं है। आरोप है कि निम्म स्तर के सिरपों की बिक्री में चिकित्सक विभाग की मिली भगत है। नकली दवाओं के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिए प्रदेश में खाद एवं औषधी प्रशासन विभाग गठित है, जिसकी जिम्मेदारी जिला मैजिस्ट्रेट में निहित है, परंतु जनपद हापुड़ के सृजन के बाद से सिरप का कोई नमूना नहीं लिया गया है। यहीं कारण है कि हापुड़ नकली सिरप का बाजार बनता जा रहा है। झोलाझाप चिकित्सक इस सिरप को बैखोफ होकर लिख रहे है और मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है। खास बात है कि नकली सिरप को विक्रेताओं ने अपने नाम से बनवा रखे है और दावा करते है कि यह सिरप शरीर में कमजोरी व खून की कमी को दूर करके रोगी को स्वस्थ बनाता है। सीरप के मिश्रण में आवंला, इलायची, दालचीनी, तेजपात, काली मिर्च, गुड़, मुलैटी, मुनक्का आदि बताया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि इन सीरप के निर्माताओं के यहां इन वस्तुओं की खरीद का कोई लेखा-जोखा नहीं है।
नकली सीरप के निर्माता भी जनपद हापुड़ में कुकुरमुते की तरह बढ़ रहे है। यदि चिकित्सक ने सीरप नहीं लिखा है तो विक्रेता रोगी को सीरप यह कहकर दे देता है और डाक्टर साहब ताकत की दवा लिखना भूल गए है. मैने फोन पर डाक्टर साहब से बात कर ली है, तभी आपकों सीरप दे रहा हू। एक ब्रांड की सीरप केवल ही विक्रेता पर मिलेगा अन्यत्र पर नहीं. दर्जनों नकली ब्रांड नाम से हापुड़ का बाजार सीरप से अटा पड़ा है। मुश्किल से दस रुपए की लागत का यह सीरप सैकड़ों रुपए में बिक रहा है। बताते हे कि एक-एक विक्रेता आधा-आधा लीटर के कई-कई सौ सीरप के पैक एक दिन में बेच रहा है। इस धंधे की कमाई को निर्माता, विक्रेता औषधि विभाग व झोलाझाप चिकित्सक मिल-बांटकर खा रहे है और रोगी को ठग रहे है।
जनपद में कार्यरत योग्य व अनुभवी चिकित्सक नाम न छापने की शर्त पर बताते है कि बाजार में बिकने वाले सीरप मानक पर खरें नहीं है और वे रोगी के स्वास्थ्य में सुधार के स्थान पर जहर घोल रहे है। ऐसे सीरप औषधि व स्वास्थ्य विभाग में पंजीकृत भी नहीं है। रोगियों के स्वास्थ्य को बिगाड़ने से रोकने के लिए ऐसे सीरप के विरुद्ध अभियान चलाए जाने की जरुरत है।
May Allah bless you and bring happiness in life




























