हापुड़:लोदीपुर स्थित सोटावली शमशान स्थल की स्थिति का निरीक्षण विजयपाल आढ़ती विधायक ,व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने किया।
इस शमशान स्थल के विषय में जब सोटावली के नागरिकों द्वारा बारिश एवं सर्दी की ऋतु में अन्तिम क्रिया करने में आने वाली परेशानियां बताई। इस शमशान स्थल की कायापलट करने का निर्णय लिया गया है।