जुलाई के कई दिन रक्सौल और शहीद एक्सप्रेस रहेगी रद्द

0
151









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रक्सौल और शहीद एक्सप्रेस जुलाई के महीने में कई दिन रद्द रहेगी. इससे रेलवे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अयोध्या कैंट, अकबरपुर, बाराबंकी, जाफराबाद रेल मार्ग पर इंटरलॉक का काम किया जाना है जिसकी वजह से ट्रेनें रद्द रहेंगी या परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी. रक्सौल से वाया हापुड़ के रास्ते आनंद विहार की ओर जाने वाली रक्सौल एक्सप्रेस 7 जुलाई, 14 जुलाई, 21 जुलाई को रद्द रहेगी जबकि आनंद विहार से वाया हापुड़ के रास्ते रक्सौल को जाने वाली रक्सौल एक्सप्रेस 6 जुलाई, 13 जुलाई और 20 जुलाई को रद्द रहेगी.
बता दें कि जयनगर से वाया हापुड़ के रास्ते अमृतसर की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 8 जुलाई, 10 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 17 जुलाई, 19 जुलाई और 22 जुलाई को रद्द रहेगी जबकि अमृतसर से वाया हापुड़ के रास्ते जयनगर की ओर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस 6 जुलाई, 8 जुलाई, 10 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई, 17 जुलाई को रद्द रहेगी जिससे रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here