बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन घायल, महिला मेरठ रेफर

0
218









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गुरुवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें एक महिला, एक बच्ची और एक बुजुर्ग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
बता दें कि बुलंदशहर के हाजीपुर निवासी 60 वर्षीय जगत सिंह अपनी पोती झलक और 40 वर्षीय गीता देवी के साथ बहादुरगढ़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस बाइक से घर लौट रहे थे कि रास्ते में सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. हादसे में गीता गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गढ़ में भर्ती कराया जहां से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here