हापुड़, सीमन: उत्तर प्रदेश में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में जनपद हापुड़ ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद हापुड़ में पोर्टल पर आई शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया है जिस कारण जनपद हापुड़ को जनवरी माह मेंं प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपद हापुड़ के उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, स्वास्थ्य, बिजली व नगर पालिका अधिकारियों को इस बात के लिए बधाई दी है कि उन्होंने पोर्टल पर जनवरी माह में आई शिकायतों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में शत-प्रतिशत निस्तारण किया है। उन्होंने इस कार्य क्षमता को आगे बनाए रखने का आग्रह किया है।