हापुड़ की मुशर्रफ चौधरी को मिला नारी शक्ति आइकन अचीवर अवार्ड

0
317









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी मुशर्रफ चौधरी को नारी शक्ति आइकन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म व कल्याण जी जाना यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुशर्रफ चौधरी को यह सम्मान दिया गया है जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. नारी शक्ति के लिए किए गए सराहनीय कार्य की वजह से उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

हापुड़ में खुल गई Best Shot Shooting Academy, 7668494749






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here