हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों को लेकर HPDA की नजर तेज हो गई है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अभी तक 500 से अधिक निर्माणों व अवैध कालोनियों को चिन्हित कर चुका है और यह सिलसिला जारी है।
बता दें कि गत दिनों HPDA की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने अवैध निर्माणों को गिराने तथा अवैध कालोनियों को जमींदोज करने का निर्देश दिया था और साथ ही कहा था कि यदि आदेश पर अमल नहीं किया गया तो दोषी के विरूध्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईहापुड़ न्यूज की टीम ने अवैध निर्माणों को लेकर बृजघाट से पिलखुवा तक एक सर्वे किया जिसमें बड़ी तादाद में अवैध रूप से निर्मित कई-कई मंजिलें व्यवसायिक भवन पाए गए है। काले धन कुबेरों की हिम्मत देखिए ये व्यवसायिक भवन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने है। यदि हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर की ओर चलें तो दोनों ओर कई-कई मंजिल ऊंचे व्यवसायिक भवन लोगों को चिढ़ा रहे है। अनेक भवन तो ऐसे हैं जिनका लैंड यूज भी नहीं बदला गया है और व्यवसायिक भवन खड़े हो गए।
प्राधिकरण का रिकार्ड बताता है कि प्राधिकरण ने अपने स्थापना काल से लेकर आज तक आवासीय भूखंड को व्यवसायिक भूखंड में परिवर्तित नहीं किया है। जब भूखंड परिवर्तित नहीं हुए तो आवासीय भवन को गिराकर उस पर व्यवसायिक भवन कैसे बन गया। ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध भवनों का निर्माण प्राधिकरण व धन कुबेरों की सांठगांठ से ही सम्भव हो पा रहा है।
सभी दवाइयों पर 20% की छूट : 7817982711
