टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार

0
111









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी ने सरकारी अस्पताल पिलखुवा में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत से टी0 वी0 रोगियों को क्लब की ओर से मुफ्त पोष्टिक आहार दालें,मुंगफली की गिरी, तिल,सोयाविंन,गुड़,प्रोटीन पाउडर, चने का सत्तु, भुना चना आदि वितरित किया। इससे पूर्व भी दो बार 24 अन्य रोगियों को पोष्टिक आहार दिया गया। बता दें कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र एक अलग पहचान रखता है।

अनचाहे बालों को हटाएं: +917668219093






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here