हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने पति द्वारा पत्नी को तीन तलाक कहने पर ससुरालियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। गांव अठसैनी की एक विवाहिता को उसके ससुरालिए प्रताड़ित और मारपीट करते थे। पति ने तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया। विवाहिता ने पति, सास, ससुर आदि के विरुद्ध रिपोर दर्ज कराई है।
गाय और भैंस के शुद्ध दूध || Pure Milk की FREE DELIVERY: 9068607739
