हापुड़ से बागपत जा रहा परिवार हादसे का शिकार, चार की मौत

0
2032









हापुड़, सीमन/निशांक शर्मा (ehapurnews.com) : हापुड़ से बागपत जा रहा है एक परिवार रविवार की सुबह हादसे का शिकार हो गया. मेरठ में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपको बता दें कि हापुड़ में आयोजित एक धार्मिक समारोह में शामिल होने आया परिवार अपने घर कार से वापस बागपत जा रहा था. मेरठ के मेरठ-बागपत मार्ग पर कुराली के पास स्थित साईं मंदिर के सामने कार और बाइक की बाइक की भिड़ंत हो गई जहां चार की मौत हो गई. इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकरा गई और पलट गई.

बागपत के अमीनगर सराय निवासी भूषण पुत्र मोतीराम उर्फ अमर सिंह अपनी पत्नी बाला देवी, परिवार के सदस्य मगन देवी पत्नी इंद्रसेन, अनुराग और अन्य सदस्यों के साथ हापुड़ से बागपत जा रहे थे. वहीं एक बाइक पर सवार अनुज पुत्र धर्मेंद्र उसकी मां सरोज निवासी मुकारी निवासी बागपत जा रहे थे कि साईं मंदिर के सामने बाइक और कार की भिड़ंत हो गई. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बाला देवी, मगन देवी बाइक सवार अनुज और सरोज को मृत घोषित कर दिया.

विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here