टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को वितरित किए कपड़े

0
277
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा निवासी कृतिका तोमर ने टीजीटी परीक्षा अंग्रेजी विषय से परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उनका चयन बी आर इंटर कॉलेज समाना धोलाना में हो गया। चयनित होने की खुशी व प्रथम वेतन मिलने पर निशुल्क शिक्षा अभियान एनजीओ के संस्थापक सदस्य शिक्षिका आरती सिंह के साथ निशुल्क शिक्षा अभियान के माध्यम से जरुरतमंद बच्चों को 36 जोड़ी कपड़ों का वितरण किया और कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आगे की कड़ी को बढ़ाते हुए कृतिका तोमर ने बच्चों को बताया कि बच्चों को पढ़ लिखकर शिक्षित होकर ही अपनी मंजिल मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षिका आरती सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को कपड़े के साथ बिस्कुट, चिप्स के पैकेट का वितरण किया। इस मौके पर शिक्षिका आरती सिंह के साथ कृतिका तोमर की मां भी उपस्थित रहीं। निशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक चेतन कुमार ने कृतिका तोमर व उनकी माता द्वारा बच्चों को कपड़ा वितरण करने के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा कि दान की कोई महिमा नहीं है। वह किसी भी रुप में निशुल्क शिक्षा अभियान में पढ़ने वाले बच्चों को दी जा सकती है। इस मौके पर निशुल्क शिक्षा अभियान के संस्थापक सदस्य के साथ निशिका रानी जतिन कुमार धर्मेंद्र कुमार मोहित कुमार जानू कुमार आदि एनजीओ के लोग उपस्थित रहे।