नई टोल दरें घोषित, 30 रुपए महंगा होगा मासिक पास

0
3213









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एनएचएआई ने 1 अप्रैल से टोल दरों में वृद्धि का फैसला लिया है. टोल टैक्स पर नई दरों की घोषणा एनएचएआई ने कर दी है. हापुड़ की छिजारस्सी टोल प्लाजा से गुजरने वाले निजी लोकल वाहनों के मासिक पास की कीमत में ₹30 की बढ़ोतरी की गई है जो 285 से बढ़कर 315 हो गई है. यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू होगी. घोषित की गई नई दरों के मुताबिक तीनधुरी वाले व्यवसायिक वाहन की दर एक तरफ के लिए 520 जबकि दोनों ओर के लिए 785 जिसका मासिक पास 17405 रुपए कीमत का होगा.
छह धुरी वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए एक तरफ से दर ₹750 जबकि एक दोनों तरफ से 1125. वहीं मासिक पास ₹25020 में मनाया जाएगा.
सात धुरी वाले वाहनों को एक ओर से 915 जबकि दोनों से 1370 और मासिक पास की दर 30460 होगी.
हापुड़ पंजीकृत वाहनों की दरें :
हल्के वाहनों की दर 70 रुपए, हल्के व्यवसायिक वाहनों का टोल दर 115, ट्रक और बस की टोल पर 240, तीन धुरी व्यवसायिक वाहनों की टोल दर 260, छह धुरी वाले व्यवसायिक वाहनों की टोल पर 375 और सात धुरी वाले वाहनों की टोल दर 455 रुपए होगी. बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल से लागू होंगी.

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here