VIDEO: NSS  कैम्प में शिविरार्थी करेंगे सामाजिक कार्य

0
282








हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के एस.एस.वी. डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों यूनिटों का एक सात दिवसीय शिविर शुक्रवार की अपराह्न शुरु हुआ। शिविर का शुभारंभ हवन के द्वारा किया गया जिसे कालेज के NSS  की चारों यूनिटों ने सम्पन्न कराया। शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने हवन में पूर्ण आहुतियां डाली।

शिविर के दौरान शिविरार्थी गांव अच्छेजा, सबली, रामगढ़ी व शिवगढ़ी में श्रमदान करेंगे और ग्रामीणों को स्वच्छता, वृक्षारोपण, नारी सशक्तीकरण, जल संचयन, शिक्षा, यातायात आदि के प्रति जागरुक करेंगे। साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं जानेंगे।

एनएसएस के सात दिवसीय इस शिविर में विद्यालय के 200 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है। शिविर का समापन 10 मार्च को होगा।

अमृत डायग्नोस्टिक के Mega Health Camp में नि:शुल्क परामर्श: 7817982711






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here