हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने बिजली की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिजली मोटर, तमंचा, चाकू व कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि बाबूगढ़ पुलिस रात छतनौरा तिराहे पर गश्त कर रही थी कि एक सूचना पर पुलिस ने गांव औरंगाबाद की ओर से पैदल आ रहे तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक बिजली की मोटर, तमंचा, चाकू व कारतूस बरामद किए है। आरोपियों से बरामद मोटर गौहरा आलमगीरपुर की गौशाला से चोरी गई थी। पकड़े गए बदमाश थाना सिम्भावली के गांव औरंगाबाद के सन्नी व रिंकू तथा शरीफपुर का चंद्रपाल शामिल है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बिजली चोर।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन)
एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस
🔊 Listen to this एलायंस क्लब क्रिस्टल हापुड ने मनाया गणतंत्र दिवस हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणतंत्र दिवस के अवसर पर देवकी कन्या प्राइमरी स्कूल में बच्चो ओर अध्यापकों के साथ…
Read more























