प्रत्याशी ले गये 22 नामांकन पत्र

0
873









हापुड़, सीमन (eapurnews.com): जनपद हापुड़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है। नामांकन को लेकर शुक्रवार को जनपद में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।जनपद की तीनों विधानसभाओं धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्याशियों के नामांकन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंडलायुक्त ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट में बनाए गए जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्षों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को 22 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं। आज की प्रक्रिया में किसी भी प्रत्याशी द्वारा कोई नामांकन नहीं कराया गया है। विधानसभा हापुड़ 12 नामांकन पत्र, विधानसभा धौलाना 05 नामांकन पत्र, विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर से 5 नामांकन पत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here