हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ रोड पर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी के दौरान आरोपियों ने एक करोड़ रुपए की टैक्स चोरी को स्वीकार किया है। जांच में पता चला है कि टैक्स की चोरी 2018 से अब तक फर्जी बिलों के माध्यम से की गई थी। सेल्स टैक्स विभाग की एसआईबी ने व्यापारी और उसकी पत्नी के खिलाफ समन जारी किया है जिनसे सोमवार को गाजियाबाद में पूछताछ होगी।
आपको बता दें कि हापुड़ के नवज्योति कॉलोनी निवासी अनिल गर्ग की गढ़ रोड पर स्थित देव नंदिनी फ्लाईओवर के नीचे आरा मशीन और प्लाईवुड फैक्ट्री है। जहां पर शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग गाजियाबाद की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका को देखते हुए छापा मारा था। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जांच में पता चला कि हापुड़ के पटेलनगर निवासी संजय अग्रवाल की पत्नी बीना अग्रवाल और किशन चंद के नाम से दो फर्में संचालित हैं। 2018 से अब तक फर्जी बिलों के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की गई है जिसे आरोपियों ने स्वीकार भी कर लिया है। एसआईबी ने दंपति को समन जारी किया है जिसके बाद सोमवार को दोनों से पूछताछ गाजियाबाद स्थित कार्यालय में की जाएगी।
और बढ़ सकती हैं मुश्किलें:
व्यापारी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। आरा मशीन पर पड़ी आम और शीशम की लकड़ी जांच का विषय है। इस संबंध में पत्र वन विभाग को भेज दिया गया है।
हाल ही में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ी देख कर कार्रवाई की थी। वन विभाग को हापुड़ की विभिन्न आरा मशीनों पर जाकर एक बार फिर निरीक्षण करने की आवश्यकता है।