रेलवे टिकट कंफर्म ना होने पर यात्रियों को तत्काल मिलेगा रिफंड

0
4175









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। यदि आप टिकट बुक कराते हैं और रिजर्वेशन चार्ट बनने पर आपको कंफर्म सीट नहीं मिलती तो ऐसे में तत्काल आपके खाते में किराया वापस हो जाएगा और टिकट भी खुद ही निरस्त हो जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले यात्री टिकट बुक कराने के लिए ऑनलाइन भुगतान कर टिकट हासिल करते हैं। वेटिंग टिकट के कंफर्म नहीं होने पर चार्ट तैयार होने के बावजूद बुक किया हुआ टिकट निरस्त हो जाता है। पहले आरक्षण शुल्क काटकर बचे हुए रुपए यात्री के खाते में एक हफ्ते के भीतर पहुंचते थे। टिकट यदि खुद भी निरस्त कराते थे तो भी एक सप्ताह का समय लग जाता था। इसके अलावा खाते से रुपए कटने के बाद भी टिकट बुक ना होने की स्थिति में 15 दिन तक खाते में रुपए वापस पहुंचते थे लेकिन अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। सिस्टम योजना के अंतर्गत यात्रियों को अब रुपए वापस होने का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह रिफंड तत्काल ही उन्हें मिल जाएगा।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here