हापुड़: किस अधिकारी से वसूला जाएगा बर्बाद हुए 12 लाख लीटर पानी का बिल?

0
297








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका का लापरवाही से पुराना रिश्ता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारियों और अधिकारियों की एक और लापरवाही सामने आई है जिससे लगभग 12 लाख 50,000 लीटर पानी की बर्बादी हुई है। यह साफ पानी नाले में बह गया और लोग पानी के लिए यहां-वहां की ठोकरें खाते रहे।
आपको बता दें कि हापुड़ के महताब गढ़ी में करीब एक महीने पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी। नगरपालिका के कर्मचारियों ने मुख्य पाइप लाइन को मोहल्ले के अंदर जा रही लाइन से जोड़ा ही नहीं। उसे खुला ही छोड़ दिया जिसकी वजह से नाले में पानी बहता रहा। एक महीने में लगभग 12 लाख लीटर से ज्यादा पानी की बर्बादी हुई है क्योंकि मोहल्ले में रोजाना 50000 लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के चलते पानी की इतनी बर्बादी का जिम्मेदार कौन है? अधिकारी दफ्तर में बैठकर साफ पानी का जिस समय घूंट भर रहे थे। उस समय लोग पानी के लिए तरस रहे थे। क्या अधिकारियों की इतनी भी जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करें? ऐसे में अधिकारियों की कार्यशैली भी शक के घेरे में हैं। अब इस पानी का बिल नगर पालिका किस अधिकारी से वसूलेगी एक सवाल खड़ा होता है।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here