हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद मेरठ के थाना सिविल लाइन पुलिस ने हापुड़ देहात कोतवाली थाने में तैनात वांटेड उर्दू अनुवादक नफीस हैदर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मेरठ पुलिस नफीस के साथी राहुल गर्ग निवासी टीपी नगर को गिरफ्तार कर चुकी है।
आपको बता दें कि मेरठ के थाना सिविल लाइन थाने में फर्जी तरीके से कागज तैयार कर फर्जी जमानतियों द्वारा आरोपियों की जमानत कराने का मामला सात अक्टूबर को दर्ज किया गया था। पुलिस ने धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। मेरठ पुलिस नफीस के साथी गोलागढ़ टीपी नगर निवासी राहुल गर्ग को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट निवासी शमीम पर फर्जी जमानतियों की तलाश करता था। प्रदीप निवासी कैली खरखोदा, सुमित खटाना के मुंशी के रूप में कार्य करता था और इनकी मदद नफीस हैदर निवासी ऊंचा सदीक नगर उर्दू अनुवादक थाना हापुड़ देहात करता था। सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस ने वांटेड उर्दू अनुवादक नफीस हैदर को हापुड़ देहात कोतवाली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सबूतों के साथ हैदर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले गिरफ्तार किए गए हैदर के साथी राहुल के पास से काफी संख्या में फर्जी स्टांप और मोहर आदि बरामद की जा चुकी हैं।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
