कवि सम्मेलन में कवियों ने पढ़ी कविताएं










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय व्यापार मंडल के तत्वावधान में यहां गढ़ रोड स्थित दयाल रीजेंसी में व्यापारी सम्मेलन व अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कवि व साहित्यकार समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। वे व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक विसंगतियों व विद्रूपताओं प्रहार करके सच्चा मार्गदर्शन करते हैं।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के. के. शर्मा का हापुड़ आगमन एवम् उनकी उपस्थिति एक अद्भुत ऊर्जा का संचार करने वाली है।उनके संरक्षण में व्यापार मंडल निश्चित रूप से बुलंदियों को स्पर्श करेगा। आज समय की मांग है कि हम सभी व्यापारी एक हों।पांच उंगलियां जब एक होती हैं तो मुट्ठी बनती है। ताकत बनती है।एकता में ही शक्ति निहित है। सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजय पाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती भारती, जिला सचिव मनीष अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष मोहित अचार वाले,उपाध्यक्ष सुनील गर्ग ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के.के. शर्मा, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राकेश जी,प्रदेश महासचिव प्रदीप चौधरी,मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल जी,क्षेत्रीय सचिव प्रवीण सेठी को भव्य रूप से सम्मानित किया ।
कवि सम्मेलन का संचालन प्रख्यात कवि
डा. अनिल बाजपेई ने करते हुए पढ़ा ‘ ये जो चांद पाने का जिगर है,तुम्हारी दुआओं का असर है,अब तो छू लेंगे हम ये अम्बर,सच दूर तलक हमारी नजर है ‘ !
अध्यक्षता करते हुए डा. चेतन आनंद ने पढ़ा,
जो नफरत का जज्बा दिलों में रहेगा।
यक़ीनन ज़ेहन मुश्किलों में रहेगा।
जिसे गंध मिट्टी की महसूस होगी,
गुलों की वही महफिलों में रहेगा।
कवयित्री ममता लडिवाल ने पढ़ा,
केवट ने गंगा पार कराई जग के खेवनहार को
क्या अद्भुत दृश्य रहा होगा वो अँखियों के उद्धार को। कवयित्री शोभा सचान ने पढ़ा,
मुस्काती सी आंखों को भी कितना रोना पड़ता है।
नारी हूं हर दर्द का मुझको
बोझा ढोना पड़ता है।।
डा राहुल जैन ने पढ़ा,
कभी जो ना हुआ वो हो रहा है,
फंसा चंगुल में है, सो रो रहा है,
सुनो साबुन फटाफट झाग देना,
मेरा महबूब कपड़े धो रहा है।
सुनहरी लाल वर्मा ने पढ़ा,
बीच सागर में किनारों का मज़ा लेते हैं l
घोर पतझड़ में बहारों का मज़ा लेते हैं l
अपने कंधों पै ज़िन्दगी का बोझ ढोते हैं l
ऊँटगाड़ी में भी कारों का मज़ा लेते हैं l
कुशल कुशवाह ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नीट परीक्षा टॉपर रिद्धम सिंघल, व रिशिता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमन गुप्ता,नरेंद्र अग्रवाल लालू, नवनीत कलीवाले,सत्यनारायण मुरली पंडित ,पूनम गुप्ता,अर्चना कंसल, श्याम सुंदर गांधी,
राधे लाल ,मुनीश,अनिल गोयल,प्रिया डेयरी,विजय गोयल,नानक चंद शर्मा, मनोज तोषनीवाल,सहित अन्य शहर के गण मान्य लोग उपस्थित थे।


Related Posts

धौलाना तहसील पर अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ किया हंगामा

🔊 Listen to this हापुड़,सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर हंगामा कर नारेबाजी की और दरोगा को बर्खास्त कर…

हापुड़: रक्षाबंधन से पहले सड़क पर बढ़ा वाहनों का दबाव

🔊 Listen to this हापुड़,सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com):रक्षाबंधन से एक दिन पहले हापुड़ की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

धौलाना तहसील पर अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ किया हंगामा

धौलाना तहसील पर अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ किया हंगामा

हापुड़: रक्षाबंधन से पहले सड़क पर बढ़ा वाहनों का दबाव

हापुड़: रक्षाबंधन से पहले सड़क पर बढ़ा वाहनों का दबाव

बर्फी, सफेद रसगुल्ला, बालूशाही समेत आठ नमूने लेकर जांच को भेजें

बर्फी, सफेद रसगुल्ला, बालूशाही समेत आठ नमूने लेकर जांच को भेजें

पुलिस ने चोरी का भेद खोला

पुलिस ने चोरी का भेद खोला

निर्माणाधीन पुलिस लाइन से चार फीट लम्बे स्पेक्टिकल कोबरा को पकड़ा

निर्माणाधीन पुलिस लाइन से चार फीट लम्बे स्पेक्टिकल कोबरा को पकड़ा

नवप्रेषित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

नवप्रेषित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
error: Content is protected !!