नगर पालिका हापुड़ ने वृक्षारोपण पर 53 लाख रुपए खर्च किए

0
277








हापुड़, सीमन (ehapurmews.com) : नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा चालू वितवर्ष में 53 लाख रुपए से अधिक पौधे खरीदने, गड्ढ़े खोदने व उनकी सुरक्षा पर खर्च किए गए है। परिषद के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में वृक्षारोपण हेतु 6 लाख 28 हजार 194 रुपए पौधों की खरीद पर तथा पौधे लगाने हेतु 10 लाख 30 हजार 245 रुपए गड्ढ़े खोदने तथा पौधों की सुरक्षा पर 36 लाख 55 हजार 378 रुपए खर्च किए है।

नागरिकों ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर वृक्षारोपण में बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका व्यक्त की है और सरकार से एक-एक पौधे/वृक्ष का भौतिक सत्यापन कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ेंः- नगर पालिका के सीसीटीवी कैमरे कहां गए

ये भी पढ़ेंःजानें, कैसा है नगर पालिका हापुड़ के विकास का एजैंडा

LuxuryInteriors & #Furniture के लिए हापुड़ में खुल गया है #TANARA_DESIGNS, 7457852854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here