सट्टेबाज ने खोली जनपद में सटोरियों की पोल

0
639









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  धौलाना पुलिस द्वारा पकड़े गये एक सटोरिये ने जनपद हापुड़ में चल रहे सट्ठे के ठिकानों की पोल खोल दी है।जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने सट्टा खेलते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त पर्चा, पैंसिल व 1310 रूपये नकद.बरामद किए हैं।आरोपी धौलाना का मुनेंद्र है जिस ने पुलिस को पूछताछ के दौरान हापुड़ में संचालित सट्ठे के ठिकानों की जानकारी दी है जो फर्जी पत्रकारों द्वारा संचालित किए जा रहे है।पोल खुलने के बाद सटोरियों में खलबली मची है।

हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here