हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 सितंबर को जनपद हापुड़ के धौलाना पहुंचने की संभावना है जिसके चलते प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को कोई अधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई लेकिन सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें मंगलवार की शाम को एक फोन आया जिसमें 22 सितंबर को सीएम के आने की जानकारी हासिल हुई।
बता दें कि 22 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद हापुड़ के धौलाना पहुंच सकते हैं। इस दौरान करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। वहीं जिला मुख्यालय पर अफसरों की एक बैठक भी होगी। हालांकि अभी तक अधिकारियों को अधिकारिक कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन विधायक विजयपाल आढ़ती का कहना है कि उन्हें यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से आए फोन द्वारा प्राप्त हुई।
बाजार से सस्ते दामों पर टाईल्स लेने के लिए कॉल करें: 9837824010
