हापुड़: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की रफ्तार थमी

0
7811
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  भारत में मालगाड़ी के पहले डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पहिये की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी है। हापुड़ समेत गाजियाबाद की सीमा में जमीन के अधिग्रहण प्रक्रिया में हो रही देरी से कॉरिडोर निर्माण में देरी हो रही है। डीएफसीसीआईएल के उपमुख्य परियोजना प्रबंधक ने हापुड़ समेत गाज़ियाबाद के प्रशासन से मामलों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की गाई है। प्रयोजन प्रबंधक का कहना है कि मामले का निस्तारण नहीं होने से कॉरिडोर बनाने का काम बाधित हो रहा है। यह कॉरिडोर हापुड़ जनपद के निम्नलिखित गांवों से होकर गुजरेगा: हृदयपुर, मुर्शदपुर, फाजिलपुर, मोरपुर, बृजनाथपुर, सामुद्दीनपुर, उरवारपुर, गिरधरपुर तुमरेल, अनवरपुर, रघुनाथपुर, कस्तला कासमाबाद, बड़ौदा हिंदूआन हैं।

वाहन को चोरी होने से बचाएं, जीपीएस ट्रैकर लगवाएं: 8979003261, 8126293996