ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी

0
658









ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी
हापुड़ : ईद उल फितर की नमाज ईदगाह मैदान में नहीं होगी। यह ऐलान ईदगाह कमेटी शहर हापुड़ ने किया है।
     ईदगाह कमेटी शहर की प्रबंध समिति ने लोगों से अपील की है कि वे ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए मैदान में न जाएं। सरकार के नियमों का पालन करें और कोरोना से बचें।
    कमेटी के सदर हाजी नईम कुरैशी व सचिव डा. नजमुद्दीन हवारी आदि के द्वारा जारी उक्त अपील हापुड़ शहर व देहात क्षेत्र के लोगों से की गई है। समिति ने यह अपील लाकडाउन के कारण लिया है।

R.O. Service के लिए संपर्क करें:- FREE Water Quality Checkup


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here