लायंस क्लब हापुड़ स्टार ने किया पत्रकारों का सम्मान

0
888








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ स्टार द्वारा गुरुवार को समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पत्रकार साथियों को विशिष्ट सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब ने पुलकित अग्रवाल, नितिन दीक्षित, जतिन त्यागी, मुनीश शर्मा, अमित नागर, शुभम गोयल, केशव त्यागी, मुकुल शर्मा, विजय शर्मा, खनक भारद्वाज, प्रवीण शर्मा, मनीष कुमार, जनार्दन सैनी, अवदेश त्यागी, सिमरन शर्मा तथा विनोद शर्मा आदि का सम्मान किया।
क्लब के उपप्रधान राजीव गर्ग ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज की सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी हम सभी तक पहुँचाते हैं। कोरोना काल जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर हर अच्छी खबर हम तक पहुँचाने का कार्य बड़ी कुशलता से करते हैं। ऐसे प्रतिभावान व्यक्तित्वों का सम्मान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
सम्मान सभा में प्रधान लायन नितिन गर्ग, सचिव लायन दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन पवन सिंघल, चैयरपर्सन लायन अंकित शर्मा, संरक्षक लायन विशाल मलहोत्रा, मार्किट कम्युनिकेशंस चेयरपर्सन लायन मनीष गोयल आदि उपस्थित रहे।

लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here