हापुड़: जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव भदस्याना में नवनिर्माण हेतु एक खंडहर मकान को तोड़ते वक्त मज़दूरों को चांदी के जेवरों का खजाना हाथ लग गया जिसके बंटवारे को लेकर मजदूर आपस में भिड़ गए। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचित कर जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गांव भदस्याना में खंडहर मकान की तुड़ाई नवनिर्माण के लिए करा रहा था कि तुड़ाई के दौरान मजदूरों को जेवरात का खजाना हाथ लग गया। खजाने के बंटवारों को लेकर मजदूर आपस में भिड़ गए और मामला मकान मालिक व पुलिस तक जा पहुंचा। मकान मालिक ने चांदी के चार कड़े श्रमिकों से लेकर सार्वजनिक किए है। अन्य जेवरात के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है। तुड़ाई में लगे मजदूर फरार हैं।























