हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला कांग्रेस कमेटी जनपद हापुड़ की अगुवाई में बुधवार को कांग्रेसियों ने अलीगढ़ शराब कांड के विरोध में गढ़मुक्तेश्वर के अंबेडकर पार्क में धरना दिया और विरोध व्यक्त किया।धरने के आयोजन का आव्हान प्रदेश कांग्रेस हाई कमान ने किया था।
जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारें आयी है तबसे माफिया राज कायम हो चुका है। यह आज पहला मौका नही है जब सरकार की लापरवाही सामने आयी है और गरीब मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है,यह सरकार केवल माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है। इस सरकार के राज में हर व्यक्ति परेशान है चाहे वो किसान हो,व्यापारी हो,मजदूर हो,गरीब हो अब ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नही है और मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिये।
जिला महासचिव व गढ़ विधानसभा प्रभारी जावेद ने कहा कि शराब कांड प्रदेश में सरकार की लापरवाही दर्शाता है कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री जी जीरो टोलरेनस की बात करते है उनकी नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार हो रहा है और वो चुप है।
धरने में जिला उपाध्यक्ष इरफ़ान क़ुरेशी,राजकुमार जौहरी,अमित कुमार एडवोकेट,सचिन गोस्वामी,आकाश त्यागी,ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल सिंह,आज़ाद सैफी,अंकुर त्यागी,विकास भारद्वाज,मुन्फत हयात,कारी अब्दुल्ला,बाबू खान,सुनील वर्मा,आसिफ़ अली,दीपक जयंत,भूषण गुर्जर,राज सिंह गुर्जर,लियाकत अली,उपेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















